आज हम बात करेंगे पिछले हफ्ते रिलीज हुई तुम्बाड के 13 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सोहम शाह की तुम्बाड सबसे पहले 2018 यानी की 6 साल पहले रिलीज हुई थी जब इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं की थी लेकिन पूरे 6 साल बाद इस फ़िल्म को पिछले हफ्ते फिर से रिलीज किया गया और इस बार रिलीज होने के बाद फ़िल्म के कलेक्शन पूरी तरह से धमाकेदार रहे.
तुम्बाद 2 की खबरों के बीच राही बार्वे ने पहाड़पंगिरा अनाउंस कर डाली
जी हाँ आपको बता दें कि 15 करोड़ के बजट में बनी तुम्बाड फ़िल्म को फिर से रिलीज किये हुए अब हो चुके हैं 13 दिन और फिल्म ने 13 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से कमाल का कलेक्शन किया है अगर बात की जाए तुम्बाद के अब तक के यानी की 13 दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि फ़िल्म ने शुरुआती 11 दिनों के अंदर ही 22 करोड़ 63 लाख रूपये की कमाई कर ली थी.
एनिमल, महाराजा, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को छोड़ लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 में भेजा गया
वहीं फिल्म ने 12वें दिन 92 लाख रूपये कमाए और ये फ़िल्म अपने 13वें दिन ही यानी की आज लगभग 85 लाख रूपये कमा रही है इसी के साथ तुम्बाड मूवी का शुरुआती 13 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 24 करोड़ 40 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 29 करोड़ 3 लाख रूपये तो ये तो रहा अभी का कलेक्शन आपको बता दें कि जब ये फ़िल्म 2018 में रिलीज हुई थी.
![Tumbbad Re-Release Box Office Collection Day 13 Tumbbad Re-Release Box Office Collection Day 13](https://www.fsicareer.in/wp-content/uploads/2024/09/Tumbbad-Re-Release-Box-Office-Collection-Day-13-300x171.jpg)
तब इस फ़िल्म का ग्रॉस कलेक्शन 15 करोड़ 35 लाख रूपये का रहा था तो अगर पहले के और अभी के कलेक्शन को टोटल जोड़ दिया जाए तो इस फ़िल्म की पूरी तरह से कमाई 44 करोड़ 38 लाख रूपये की हो चुकी है और इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का टैग ऑलरेडी मिल चुका है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
PUSHPA 2 New Update: नए पोस्टर के साथ शुरू हुई उल्टी गिनती! निर्माताओं ने बनाई 3 बड़ी रणनीति!