अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 ने रिलीज के बाद सारे पिछले रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी है पहले दिन के कलेक्शन के साथ इसने शाहरुख खान की जवान और राजमौली की आरआरआर को पछाड़ दिया है दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ ये सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन गई है तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ इसने हॉलीवुड फ़िल्म को टक्कर देना शुरू कर दिया है इसी फ़िल्म की भयंकर सफलता पर अब अल्लू अर्जुन ने बात की है.
रिसेंटली पुष्पा 2 की सक्सेस में हुये इस इवेंट में फ़िल्म से जुड़ी सभी नाम थे डायरेक्टर सुकुमार से लेकर टीम के ज्यादातर मेंबर्स इस सक्सेस इवेंट में मौजूद थे फ़िल्म को मिले इतने तगड़े रिऐक्शन पर बोलते हुए अल्लू ने कहा सबसे पहले मैं पूरे देश और इस देशवासियों का शुक्रिया कहूंगा उन्होंने इस फ़िल्म को इतना प्यार दिया अगर हम कमाई वाले नंबर्स को साइड में रख दें तो सबसे जरूरी बात यह है कि लोग हमें इतना प्यार करते हैं कि वो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने आए.
I.C.U में भर्ती खान सर की तबीयत पर आ गया बड़ा अपडेट, डॉ. ने बताया क्यों बिगड़ी थी तबीयत
नंबर जो है सो हैं लोग इस पुष्पा और इस पुष्पा किरदार को इतना प्यार करते हैं इनके इस प्यार की कोई कीमत नहीं है उसके आगे कोई नंबर नहीं है आपका ये प्यार हमारे लिए सब कुछ है हमने जहाँ से शुरू किया था इस राज्य से शुरू किया था वो अब इतना बड़ा हो गया है हमारी बहुत सी छोटी सी सिम्पल सी रीजनल इंडस्ट्री थी आज ये कहाँ से कहाँ पहुँच गई है अल्लू ने सिर्फ पुष्पा 2 की सक्सेस पर बात नहीं की बल्कि इसके प्रीमियर के दौरान हुए हादसे पर भी बात की.
प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में हुए ऐक्सिडेंट पर भी बात की इस भगदड़ में हुई रेवती नाम की महिला की मौत पर बोलते हुए अल्लू ने कहा ये बहुत दुर्भाग्य की बात है जो संध्या थिएटर में हुआ हम सभी उस घटना के लिए माफी मांगते है मुझे अगली सुबह तक इस घटना के बारे में कुछ नहीं पता था जब हमें 5 दिसंबर को इसके बारे में पता चला तो हम सभी शॉक्ड थे हमें घंटों लगे इस घटना को प्रोसेसर करने में.
मैं साइकोलॉजिकल तरीके से इस बात को प्रोसेसर नहीं कर पा रहा था इससे उबरने के लिए मुझे करीब 10 घंटे लग गए हम सभी ब्लैंक थे इस घटना के बारे में सुनकर, सुकुमार सर तो बहुत इमोशनल हो गए थे अल्लू अर्जुन इससे पहले भी एक वीडियो शेयर करके इस घटना पर अफसोस जता चुके हैं उन्होंने ये भी कहा था कि वह रेवती के परिवार को ₹25,00,000 देंगे और इस मुसीबत के वक्त उनके साथ हर तरह खड़े रहेंगे.
खैर पुष्पा 2 की बात करें तो इस फ़िल्म में तीन दिनों में इंडिया से करीब 383.7 करोड़ रूपये और ग्लोबली 576.81 करोड़ रूपये कमा लिए है ये आंकड़ा पहले संडे को और बढ़ेगा उम्मीद जताई जा रही है की पहले वीकेंड के बाद ये फ़िल्म 700 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लेगी जो अपने आपमें एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा फ़िलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.