आज हम बात करेंगे इस हफ्ते रिलीज हुई पैन इंडिया फ़िल्म इंडिया फ़िल्म सूर्या सैटरडे यानी सारिपोधा सनिवारम के बारे में की जिंस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे हैं नेचुरल स्टार नानी और उनके साथ एसजी सूर्या बता दें ये फ़िल्म वैसे तो कहने को एक तेलुगु फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म को तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ ऑलमोस्ट लगभग चार पांच भाषाओं में रिलीज किया है अब फ़िल्म रिलीज होने से पहले इस फ़िल्म का जो बज हैं वो काफी बढ़िया क्रिएट हो चुका था.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन का कितना रहा
और इस फ़िल्म का ट्रेलर जब आया तो ट्रेलर को भी ऑडियंस ने काफी ज्यादा पसंद किया जिसके चलते ही इस फ़िल्म की जब एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी तो फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में पूरी तरह से बेहतरीन रिस्पॉन्स से देखने को मिला और कहीं ना कहीं ये फ़िल्म नानी के कैरिअर की वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनर फ़िल्म बनने जा रही है हालांकि इस फ़िल्म के मेकर्स ने इसका हिंदी में ज्यादा प्रमोशन नहीं किया और वैसे भी फ़िल्म को आज रिलीज करते ही हिंदी मार्केट में जो शोज है.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन
वो ना के बराबर मिले हैं शायद मुझे ऐसा लगता है की ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में मुस्किल से 50 स्क्रीन पर भी नहीं रिलीज हो रही है तो यहाँ पर फ़िल्म का जो मैक्सिमम कलेक्शन है वो सिर्फ और सिर्फ तेलुगू इसके बाद शायद थोड़ा बहुत तमिल से आ रहा है बाकी कन्नड़ और मलयालम से भी फ़िल्म की कमाई डीसेंट होती नजर आ रही है बात कर ली जाए यहाँ पर सूर्या सैटरडे के फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.
उससे पहले आपको बता देते हैं इस फ़िल्म का बजट स्क्रीन काउंट और रिकवरी, तो इस फ़िल्म का जो टोटल बजट है इन्क्लूडिंग प्रमोशन वो है 90 करोड़ रुपये का लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जितना इस फ़िल्म का बजट है उसके आसपास की कमाई तो ये फ़िल्म रिलीज होने से पहले ऑलरेडी कर चुकी थी जी हाँ इस फ़िल्म के डिजिटल राइट्स से 45 करोड़ में ऑलरेडी नेटफ्लिक्स को बिक चुके हैं पांचों भाषाओं के.
वहीं इस फ़िल्म के जो सैटेलाइट राइट्स है वो सिर्फ साउथ लैंग्वेजेस के ही 22 करोड़ में बिके हैं इसके अलावा फ़िल्म के म्यूजिक राइट्स भी 6 करोड़ रुपये में ऑलरेडी बिक चुके थे तो यहाँ पर सूर्या सैटरडे रिलीज होने से पहले ही डिजिटल राइट्स, सैटेलाइट राइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर 73 करोड़ की रिकवरी ऑलरेडी कर ली थी हालांकि फ़िल्म को जो अभी तक हिंदी सैटेलाइट राइट्स ही वो नहीं बिके.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन का कितना रहा
और उससे भी एक डीसेंट कमाई आ सकती है लेकिन आप बात करें फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म को दुनिया भर में सभी भाषाओं में लगभग 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया और रिलीज होते ही इस फ़िल्म को जो पहले दिन ओक्यूपेंसी मिली है वो तेलुगु स्टेट में पूरी तरह से धमाकेदार है जी हाँ आपको बता दें कि इस फ़िल्म को आंध्रप्रदेश और तेलंगाना यानी की जहाँ पर तेलुगु भाषा बोली जाती है.
वहाँ पर मॉर्निंग वाले शोज में 65 से 70% की ऑक्यूपेंसी मिली है मैक्सिमम थिएटर्स में वही फ़िल्म की आफ्टरनून इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी काफी सॉलिड हो चुकी है हालांकि तमिलनाडु में भी फ़िल्म को रिस्पॉन्स है एक तरह से ठीक ठाक मिला और वहाँ पर भी इस फ़िल्म की मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी 25 से 30 परसेंट के बीच में ही तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके ये फ़िल्म अपने पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है 13 करोड़ 50 लाख रुपये का
वही इंडिया ग्रोस कलेक्शन 15 करोड़ 60 लाख रुपये बता दें तो फ़िल्म को ओवरसीज मार्केट में प्रीमियर पर ही काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था और ये फ़िल्म ओवरसीज मार्केट से प्रेमियर प्लस फर्स्ट डे लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपये कमा रही है इसी के साथ सूर्या सैटरडे फ़िल्म का जो का वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो हो रहा है करोड़ 16 लाख रुपये.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन
जी हाँ नेचुरल स्टार नानी की फ़िल्म सूर्या सैटरडे अपने पहले दिन दुनिया भर में 22 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ओपनिंग ले रही है जो कि फ़िल्म के बजट के हिसाब से काफी बंपर ओपनिंग है अब देखते है फ़िल्म को लोग कितना पसंद करते हैं और आने वाले वीकेंड में इस फ़िल्म के कलेक्शन में कितनी ग्रोथ आती है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.