सूर्या और बॉबी देओल की फ़िल्म कंगुआ रिलीज हो चुकी है फ़िल्म अच्छी है या बुरी इससे ज्यादा बात कंगुआ के खराब साउंड डिजाइन की हो रही है थिएटर से फ़िल्म देखकर निकली जनता पिक्चर और कास्ट के बारे में कहा इसके लाउड साउंड पर ज्यादा बात कर रही है देशभर के कई थिएटर मालिकों का कहना है कि दर्शक इस लाउड म्यूजिक के लिए उन्हें जिम्मेदार मान रहे हैं अब फाइनली कंगुआ के प्रोड्यूसर्स की तरफ से इन शिकायतों पर सफाई दी गई है.
Kanguva 3rd Day Box Office Collection: कंगुआ की कमाई देख उड़े बॉलीवुड और साउथ वालो के होश
कंगुआ के प्रोड्यूसर नानावेल राजा ने जनता और थिएटर मालिकों की इन शिकायतों पर कान दिया है उन्होंने एग्ज़िबिटर्स से मुलाकात की है और उनसे कहा है कि वो कुछ समय के लिए अपने सिनेमा के स्पीकर का वॉल्यूम थोड़ा सा घटा दें उन्होंने ये भी क्लियर किया है की ये कम्पोज़र देवी श्री प्रसाद की गलती नहीं है पिंकविला के मुताबिक नानावेल ने एक मीडिया इंटरैक्शन में कहा हमने सारे एग्ज़िबिटर्स से बात की है और उनसे विनती की है की वो अपने अपने थिएटर्स के वॉल्यूम को दो पॉइंट नीचे कर ले.
पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Pushpa 2 Advance Booking Collection
ताकि फ़िल्म के साउंड को लेकर कोई नेगेटिव फीडबैक ना उठाएं वैसे इसमें कम्पोज़र देवीप्रसाद की गलती नहीं है फ़िल्म का साउंड मिक्सिंग की वजह से लाउड हो गया है जल्द ही इसे करेक्ट करके वापस से प्रिंट भेजे जाएंगे उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें फ़िल्म के सिर्फ शुरुआती 20 मिनट को लेकर नेगेटिव फीडबैक मिल रहे हैं नानावेल राजा ने कहा शुरुआती 20 मिनट के अलावा हमें पूरी फ़िल्म को लेकर कोई भी नेगेटिव फीडबैक नहीं मिल रहे हैं.
प्रोड्यूसर्स का तो नहीं पता लेकिन क्रिटिक्स ने इस फ़िल्म को अच्छे रिव्युस नहीं दिए सोशल मीडिया पर भी लोग फ़िल्म को खराब ही बता रहे है कितने ही लोगों की शिकायत है की मूवी में बॉबी देओल और दिशा पाटनी को बस ऐसे ही रख दिया गया है उनका कोई मजबूत रोल नहीं है कहानी को लेकर भी बहुत सारे लोगों की शिकायत है तभी तो पिक्चर की कमाई में दूसरे दिन ही करीब 70% की कमी आ गई है 24 करोड़ रूपये आसपास की ओपनिंग पाने वाली फ़िल्म ने पहले दिन सिर्फ सिंगल डिजिट में पैसे कमाए.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 16
सैकनिल्क के मुताबिक कंगुआ ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस में सिर्फ 9 करोड़ रूपये कमाए हैं फ़िल्म का टोटल कलेक्शन अब 33 करोड़ के आसपास का हो गया है दूसरे दिन कमाई में गिरावट की वजह फ़िल्म का निगेटिव रिव्यु भी है वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 58 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है वैसे कंगुआ फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.