स्त्री 2 अपने शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से तहलका मचा रही है अमर कौशिक के डायरेक्शन में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राउत मेन लीड है ये सीक्वल लगातार जबरदस्त कमाई कर रहा है और इसकी स्पीड कम होने का नाम नहीं ले रहीं वहीं फैन्स और क्रिटिक्स इसकी एंटरटेनिंग कहानी और प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध है ऐसे में हर किसी के दिमाग में एक बार तो ये सवाल जरूर खड़ा हुआ कि आखिर स्त्री 2 पर किस भगवान की मेहरबानी रही की ये फिल्म इतना बवाल काट रही है.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन का कितना रहा
500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है ऐसे में आज हमने आपको सवालों का जवाब देने का सोचा और फटाफट से आप के लिए सॉलिड रीज़न्स लेकर आए जिनको पढ़ने के बाद आप सबको ये क्लियर हो जायेगा कि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना तबाही क्यों मचाई हुई है तो पहला रीज़न स्टेलर कास्ट श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बेनर्जी और विजय राज़ जैसे स्टार्स से सजी स्त्री 2 फिल्म की सक्सेस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन
उनका शानदार परफॉर्मेन्स फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरा है और उससे भी आगे निकल गया है जिसने फिल्म की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है दूसरा रीज़न पावर स्टार पवन सिंह का गाना फिल्म में भूज्पुरी स्टार पवन सिंह का एक गाना है “झूठी खाई थी कसम जो निभाई नहीं काटी रात मैंने खेतों में तू आयी नहीं” ये गाना चार्टबस्टर हो चुका है ऐसे में पवन सिंह के इस गाने की वजह से भी स्त्री 2 को भर भरकर दर्शक मिल रहे हैं.
तीसरा रीज़न बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है महज 9 दिनों में 300 करोड़ आंकड़ा पार करने वाली ये फिल्म खूब बवाल कट रही है सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 17वें दिन में डोमेस्टिक बाजार में 16 करोड़ रूपये की कमाई की इस हॉरर कॉमेडी कुल कमाई इम्पैक्टफुल ढंग से 458.15 करोड़ हो गई है जो 450 करोड़ के मील के पत्थर को पार कर गई है चौथा रीजन सरप्राइज़ कैमियो जी हाँ सरप्राइज़ कैमियो हमेशा एक कॉन्ट्रैक्शन होता है.
Vedaa Box Office Collection Day 15
और स्त्री 2 अक्षय कुमार और वरुण धवन जैसे ए लिस्टर्स की प्रेजेंस के साथ प्रेज़ेंट किया गया है वरुण भास्कर यानी भेड़िये के रूप में लौटे जबकि सरकटा के वंशज के रूप में अक्षय कुमार की भूमिका ने हास्य और कॉमेडी जोड़ा और पॉसिबिलिटीज़ सीक्वल स्थापित किए उनका पोस्ट क्रेडिट सीन स्त्री 3 में एक एपिक लीड की ओर हिट करता है पांचवां सीज़न स्त्री यूनिवर्स मोस्टअवेटेड स्त्री 3 पहले से ही सुर्खियां बटोर रही हैं क्रेडिट के बाद का सीन गले पार्ट के लिए एक एपिक जीवन से भी बड़ा मोड़ पेश कर रहा है.
स्त्री भेड़िया और यहाँ तक कि रूही के बीच संबंधों ने फैन्स की दिलचस्पी बढ़ा दी है स्पेशली अभिषेक बेनर्जी के किरदार जना के साथ जो स्त्री और भेड़िया में ओवरलैप हो रहा है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे और अगर आपने स्त्री टू फ़िल्म देखी है तो आपको फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.