बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स के रियल लाइफ पार्टनर्स बिग बॉस 2024 बीबी ओटीटी 3 विशाल पांडे, अरमान

Published on: July 21, 2024
Real Life Partners Of Bigg Boss OTT 3 Contestants Bigg Boss 2024 BB OTT3 Vishal Pandey, Armaan

बिग बॉस में आने के बाद बिग बॉस लवर्स को कंटेस्टेंट की रियल लाइफ के बारे में जानने की काफी क्यूरोसिटी रहती है बस इसी को देखते हुए आज हम बात करने वाले हैं बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में तो आइये शुरुआत करते है-

अरमान मलिक

इन 5 अभिनेत्रियों ने ठुकराया था नागिन शो का ऑफर, अब इस फैसले पर है पछतावा

अरमान के बारे में तो सभी को यही लगता है कि इनकी दो पत्नियां हैं और चार बच्चे हैं लेकिन सच्चाई तो ये है की इनकी तीन पत्नियां हैं और छह बच्चे हैं अरमान जब 17 साल के थे तब उनकी सुमित्रा नाम की लड़की से शादी हुई थी और उनसे अरमान को दो बच्चे भी है एक लड़का और एक लड़की अरब इन दोनों का डिवोर्स हो चुका है लेकिन अरमान ने कभी भी इस बारे में अपने फैन्स को नहीं बताया था.

नीता अंबानी ने बहू राधिका मर्चेंट को दिया सबसे महंगा तोहफा

लेकिन लगभग 1 साल पहले सुमित्रा ने अरमान पर मेंटेनेंस के पैसों का केस किया जिसके बाद अरमान की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका ने भी ब्लॉग में अरमान की फर्स्ट वाइफ का खुलासा किया बाद में 2011 में अरमान ने पायल के साथ कोर्ट मैरिज कर ली जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं इसके बाद 2018 में अरमान ने पायल की ही बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी कर ली जिनसे उन्हें अभी एक बेटा है.

लव कटारिया

लव ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बिग बॉस के घर में खुलासा किया था लव लगभग 1 साल से यूट्यूबर इन फ्यूचर और बिज़नेस वुमेन आशना चंद को डेट कर रहे हैं.

शिवानी कुमारी

जब कोई फेमस हो जाता है तब उनकी किसी भी अपोज़िट जेंडर के साथ कोई भी फोटो पोस्ट क्या हो जाए तो लोग उनका नाम आपस में जोड़ देते हैं और शिवानी के साथ भी ऐसा कई बार हुआ है पहले तो वैभव नाम के एक लड़के के साथ शिवानी का नाम जोड़ा गया पर वैभव सिर्फ इनके भाई लगते हैं इसके बाद शिवानी के अभिषेक के साथ काफी फोटोस पोस्ट होने लगी और सबने यही बोलना शुरू कर दिया कि शिवानी ने इनसे शादी कर ली है लेकिन शिवानी ने अभिषेक को सिर्फ अपना एक अच्छा दोस्त बताया.

मुनीषा खटवानी

मुनीषा ने एंटरप्रेनर समीर ठाकुर से मार्च 2022 में शादी की थी जिनसे इनकी पहली मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर हुई मुनीषा और समीर 2020 में ही शादी करना चाहते थे लेकिन कोविड के चलते इनकी शादी तीन बार डिले हो गई मुनीषा के हस्बैंड अपने बिज़नेस की वजह से अफ्रीका में ही रहते है.

नेजी

ये बात तो शायद लगभग सभी जानते हैं कि बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी गली ब्वॉय नेजी की लाइफ से इन्स्पाइअर्ड है लेकिन जिस तरह से मूवी में उनके कैरेक्टर की दो गर्लफ्रेंड्स दिखाई गयी हैं वो झूठ है ऐसा नेजी ने बिग बॉस में कई बार क्लैरिफी किया है और अभी के लिए नेजी सिंगल है.

Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 की ये कंटेस्टेंट होगी शो में एंट्री?

चंद्रिका घेरा दीक्षित

ड़ापाव गर्ल चंद्रिका की लाइव जितनी फिल्मी है उतनी ही इनकी लव स्टोरी भी फिल्मी है चंद्रिका जब नई नई इंदौर से दिल्ली आई तब उन्हें जॉब की वजह से खाना बनाने का टाइम नहीं मिलता था इसलिए उन्होंने टिफिन सर्विस लगवा ली और जहाँ से वो टिफिन आता था उनके बेटे थे युग्म घेरा और कभी टिफिन डिलीवरी के लिए युग्म चंद्रिका के पास जाते थे और ऐसे दोनों की मुलाकात हुई प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली.

सना मुकबुल खान

सना को इस इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है पर इनकी कभी भी किसी के साथ अफेयर की खबरें नहीं आई लेकिन खतरों के खिलाड़ी करने के बाद सना और विशाल आदित्य सिंह की डेटिंग की खबरें खूब जोरों शोरों पर थी पर ये भी जल्दी खत्म हो गई लेकिन सना ने बिग बॉस के घर में ये खुलासा किया है कि वो इसी साल के एंड में या नेक्स्ट ईयर बड़े धूमधाम से शादी करने वाली है यानी कि सना इस वक्त किसी को टेट कर रही है पर किसे ये इन्होंने रिवील नहीं किया.

साई केतन राव

साई एक अच्छे बिग बॉस कंटेस्टेंट हैं या नहीं इसके बारे में तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता पर ये एक अच्छे इंसान जरूर है साईं ने घर में एंटर होने के साथ अपनी बेस्ट फ्रेंड शिवांगी केरकर का खुलासा किया था और इन दोनों को लेकर यही रूमर्स है की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

सना सुल्तान

पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सना के बारे में ये खबर है कि वो लव स्कूल थ्री के कंटेस्टेंट मोहित डिसूजा को डेट कर रही है.
दीपक चौरसिया
देश के जाने माने पत्रकार दीपक की अनुसाया रॉय से शादी हो चुकी है और ये खुद भी एक जर्नलिस्ट हैं और इन दोनों की दो बेटियां हैं.

विशाल पांडे

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विशाल काफी सालों से एक और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आलिया हामिदी को डेट कर रहे हैं और जब से विशाल बिग बॉस में आए हैं तब से आलिया अपने सोशल मीडिया हैंडल द्वारा विशाल को सपोर्ट कर रही है.

रणवीर शौरी

रणवीर साल 2000 में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पूजा भट्ट की वजह से एक बड़े स्कैंडल में फंस गए थे पूजा और रणवीर एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन पूजा ने रणवीर पर कई तरह के शॉकिंग इलज़ाम लगाए जैसे की रणवीर काफी वायलेंट और अब्यूसिव है लेकिन बाद में रणवीर ने 2010 में एक्ट्रेस कोंकणा सेन से शादी कर ली और शादी के अगले साल ही दोनों का एक बेटा हुआ लेकिन फिर साल 2015 में दोनों की डिवोर्स हो गई और दोनों मिलकर अपने बेटे की को पैरेंटिंग कर रहे हैं.

वाईआरएफ ने आने वाले वर्षों में 3 बड़े बजट की जासूसी फिल्में रिलीज करने की योजना बनाई है

तो ये थे बिग बॉस कंटेस्टेंट और उनके रियल लाइफ पार्टनर्स इनमें से कौन से कॉन्टेस्टेंट को आप बिग बॉस की ट्रोफ़ी जीतते हुए देखना चाहते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएगा और साथ ही ये भी बताएगा कि इन कपल्स में से कौन सा कपल आपका फेवरेट है बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Leave a Comment