र्जापुर के फैन्स क्या आपको लगता है कि सीज़न 3 खत्म हो गया है अगर ऐसा है ना तो हमारे पास आपके लिए एक सरप्राइज़ है जी हाँ ऐक्टर देवेंदु शर्मा जो अपने किरदार मुन्ना त्रिपाठी उर्फ मुन्ना भैया के लिए फेमस है एक बोनस एपिसोड के जरिये प्राइम वीडियो वेब सीरीज में वापसी कर रहे हैं स्पेशल सेगमेंट 30 अगस्त को रिलीज हो गया है जब से मिर्जापुर ओटीटी प्लैटफॉर्म वीडियो पर रिलीज किया गया तब से ये ऑनलाइन सबसे फेमस शोज में से एक रहा है.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन का कितना रहा
और इसके हर एक सीज़न के साथ इसके फैन्स में वृद्धि भी हुई लेकिन हाल ही में रिलीज हुई सीज़न 3 को ऑडियंस के एक वर्ग ने अच्छी तरह से प्राप्त नहीं किया क्योंकि उन्हें देवेंदु द्वारा निभाए गए अपने पसंदीदा किरदार मुन्ना भैया की याद जो आ गयी 30 अगस्त से प्राइम वीडियो पर एक बोनस अवेलेबल है तो फैन्स अनुमान लगा रहे हैं कि मेकर्स को ये समझ में आ गया होगा कि उनके शो की ऑडियंस की संख्या बढ़ाने का एकमात्र तरीका मुन्ना भैया की वापसी है.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन
मुन्ना भैया के बोनस एपिसोड्स पर फैन्स रिव्यु दे रहे हैं जिसमें सबका कहना है की भौकाल वापस आ गया लेकिन इस बोनस एपिसोड में क्या और क्यों हुई मुन्ना भैया की वापसी तो गुड्डू पंडित की वो क्लिप तो याद ही होगी आपको, जैसे कि गुड्डू कहता है की एक ऐसा लड़का वापस आना चाह रहा है जिसे उसने ही मारा था अगर आपने मिर्जापुर टू देखी हो तो आपको पता होगा कि मुन्ना को मारने वाला गुड्डू ही है तो ऐसे में हो सकता है कि गुड्डू जिसकी वापसी की बात हो रही है.
वो मुन्ना भैया ही है लेकिन अब यहाँ पर ये सवाल बनता है उनके गुड्डू ने मुन्ना के अलावा और भी कई लोगों को मारा था जैसे रविशंकर शुक्ला रॉबिन तो फिर सिर्फ मुन्ना की कमबैक की बात क्यों हो रही है इसका जवाब है दूसरा हिंट दूसरा हिंट मुन्ना के भौकाल से जुड़ा है गुड्डू कहता है की वो एक ऐसे लड़के की बात कर रहे हैं जो काफी चर्चित है और उसका जलवा भी है यूं तो मिर्जापुर में ढेरों किरदार है लेकिन जलवा सिर्फ मुन्ना भैया का ही था और किसी का नहीं उनका एक डायलॉग भी था.
Vedaa Box Office Collection Day 15
यहाँ जलवा है हमारा गुड्डू भैया अनाउंसमेंट वीडियो में एक अंडा लिए हुए हैं और कहते है की मिर्जापुर 3 के सीन्स निकलवाने में उनके जो कैलोरीज़ बर्न हुई उसके बदले प्रोटीन का इंतजाम कौन करेगा अब ये काम तो मुन्ना भैया ही करवा सकते है पहले सीज़न में एक सीन था जहाँ पर कॉलेज में मुन्ना गुड्डू से कहता है की उसके लिए कैंटीन में चाय और समोसे अरेन्जमेंट करवा दिया गया जिस पर गुड्डू कहता है मुन्ना भैया अगर अंडा करवा देते तो.
इन दोनों वादों को मिलाकर देखें तो समझ आता है की ये भी एक हिंट है वरना भैया की बात हो रही है तो उनके फैन्स को कैसे भुलाया जा सकता है ऊपर बताए गए तीनों पॉइंट्स को मिलाकर अब फैन्स ने सोशल मीडिया पर मुन्ना के कमबैक को लेकर लिखना शुरू कर दिया है ये एक बात भी इस ओर इशारा करती है कि अगर हर कोई ये कह रहा है कि मुन्ना की वापसी होने वाली है तो बात में कुछ तो सच्चाई होगी आइये अब यूजर्स के कुछ रिऐक्शन भी देख लेते हैं.
Vedaa Box Office Collection Day 15
एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ लिखा भैया अपने भैया मुन्ना भैया एक दूसरे यूज़र ने लिखा मुन्ना भैया वापस आ रहे हैं एक और यूज़र ने लिखा देर से ही सही नकल तो आई इनको मुन्ना भैया के बिना रौनक नहीं वही एक और ने कमेन्ट किया कितना जलवा है मुन्ना भैया का की बोनस एपिसोड लाना पड़ रहा है उसके लिए अपने पहले दो सीज़न की शानदार सफलता के बाद मिर्जापुर सीज़न 3 इन इस शो के फैन्स की संख्या को अगले लेवल पर पहुंचा दिया जिससे ये प्राइम विडियो इंडिया पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक बन गयी.
इसे गंभीर और गहन शो में सीजन 3 के अंत में बहुत सारे टूरिस्ट थे जहाँ गुड्डू जेल से भाग जाता है और गोलू के साथ फिर से जुड़ जाता है बोनस एपिसोड में देवेंदु शर्मा मिर्जापुर सीज़न थ्री के हटाए गए सीन शामिल हैं ये एपिसोड 30 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गया है आपने अब तक इसे देखा है या नहीं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.