स्त्री 2 के बाद क्रिश 4 में दिखेगा श्रद्धा कपूर का कमाल ऋतिक रोशन के साथ साझा करेंगी स्क्रीन श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज हॉरर कॉमेडी फ़िल्म स्त्री 22 बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है इसी बीच आभिनेत्री के वर्कफ्रंट पर बड़ी जानकारी सामने आई है खबरों की मानें तो श्रद्धा अगली फ़िल्म में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी इस खबर मात्र ने प्रशंसकों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है.
द गोट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | The Goat Box Office Collection Day 1
श्रद्धा कपूर एक तरफ स्त्री 2 की सफलता का आनंद ले रही हैं वहीं दूसरी ओर अच्छी खबर ये है कि वो अब बहुप्रतीक्षित ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म क्रिश 4 की मुख्य महिला का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है टाइम्स नाउ की ताजा खबर के मुताबिक अब कहा जा रहा है कि क्रिश 4 के मेकर्स ने श्रद्धा कपूर से संपर्क किया है हालांकि किसी की कोई पुष्टि या कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
The Goat Box Office Collection Day 2
ऐसा लगता है कि रोशन परिवार के मन में हमेशा से फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में श्रद्धा कपूर थी इसका अंदाजा उस रहस्यमयी पोस्ट से लगाया जा सकता है जो कई हफ्ते पहले श्रद्धा कपूर ने पोस्ट किया था श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक शानदार सेल्फी शेयर की थी हालाँकिसेल्फी के साथ लिखा गया कैप्शन खुश करने वाला था श्रद्धा कपूर ने पोस्ट को कैप्शन दिया था जादू जैसी धूप की जरूरत है.
जिस पर उनके कई प्रशंसक ने रिएक्ट किया था लेकिन एक जवाब जो वास्तव में सबसे अलग था वो ऋतिक रोशन का था जिन्होंने लिखा व्वो आ रहे हैं उन्हें बताएंगे जिस पर श्रद्धा ने जवाब देते हुए कहा वास्तव में कब क्या कहाँ बताइये बताइये वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सिद्धार्थ आनंद क्रिश 4 का निर्देशन कर सकते हैं ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद पहले भी साथ में कई बार काम कर चुके हैं.
Bhool Bhulaiya 3 vs SINGHAM AGAIN vs KANGUVA: क्लैश से बढ़ेगी अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की मुश्किलें!
तो उन्होंने बैक बैक, वॉर और फाइटर में काम किया था इनमें से वॉर और फाइटर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब हुई थी और करोड़ों रुपए छापे थे फिल्म का पहला भाग कोई मिल गया साल 2003 में रिलीज हुआ था इसमें ऋतिक और प्रीति ज़िंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी दूसरे भाग का नाम क्रिश रखा गया था जिसे 2006 में रिलीज किया गया था.
इसमें प्रीति जिंटा की जगह प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं फ़िल्म का तीसरा भाग क्रिश 3 कई सालों बाद 2013 में रिलीज हुआ था वैसे आप क्रिस के अगले पार्ट को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.