Kapil Sharma Lifestyle 2024: कपिल शर्मा लाइफस्टाइल, द ग्रेट इंडियन कपिल शो, आयु, पत्नी, परिवार, जीवनी

Published on: July 22, 2024
Kapil Sharma Lifestyle 2024

आज हम बात करने वाले हैं बेहतरीन कॉमेडियन कपिल शर्मा की लाइफ स्टाइल के बारे में कपिल शर्मा को तो आप जानते होंगे जो वर्ल्ड के टॉप लाफ्टर किंग हैं तो इनका रियल नेम है ‘कपिल पुंज’ प्यार से इनको टोनी एंड कप्पू कहते हैं कपिल प्रोफेसन से कॉमेडियन ऐक्टर प्रोड्यूसर हैं इनका जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर पंजाब इंडिया में हुआ 2024 के हिसाब से आज इनकी ऐज 43 ईयर हो चुकी हैं अब इनके एजुकेशन के बारे में जान लेते हैं.

कैटरीना या विक्की कौन सबसे पहले लड़ना शुरू करता है

Kapil Sharma Lifestyle 2024: इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई श्रीराम आश्रम सीनियर सेकंडरी स्कूल अमृतसर से की और वही अपने कॉलेज की पढ़ाई हिंदू कॉलेज अमृतसर पंजाब से की और आगे की पढ़ाई ए पी जी कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से की एजुकेशन क्वालिफिकेशन में इन्होंने ग्रैजुएशन की हुई है कपिल के पिता जितेंद्र कुमार पुंज पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे उनके पिता को 1997 में कैंसर का पता चला और 2004 में दिल्ली के एम्स में उनकी मृत्यु हो गई.

इन 5 अभिनेत्रियों ने ठुकराया था नागिन शो का ऑफर, अब इस फैसले पर है पछतावा

उसके बाद उनके भाई जिनका नाम अशोक कुमार शर्मा है उनको कॉन्स्टेबल की जॉब मिल गई अब इनके करियर के बारे में जान लेते हैं कपिल को बचपन से ही कॉमेडी का शौक था कपिल ने अपने कैरिअर की शुरुआत एमएच वन केस पंजाबी शो हँसते हँसते गाते रहो में पार्टिसिपेट लिया साल 2006 में और इसके बाद कपिल ने 2007 में कॉमेडी रिएलटी शो द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज सीज़न थ्री मतलब पार्टिसिपेट लिया ऐज अ कंटेस्टेंट.

Kapil Sharma Lifestyle 2024
Kapil Sharma Lifestyle 2024

जिसके बाद ये विनर बने जिसके लिए इनको प्राइजमनी में 10,00,000 रूपये कैश मिला जिससे कपिल को लोग जानने लगे कपिल ने बताया की वो सिंगर बनने के लिए मुंबई आए थे और उसके बाद यहाँ पर आकर इन्होंने काफी सारे कॉमेडी शोज़ में काम किया और साल 2008 में ऐज अ होस्ट डेब्यू भी किया छोटे मियां से उसके बाद इन्होंने ऐज अ कॉन्टेस्टेंट काफी सारे शोज़ में पार्टिसिपेट लिया जिनके नाम हैं लाफ्टर नाइट, उस्तादों के उस्ताद हंस बलिये.

उन्होंने सोनी टीवी के कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस में भाग लिया सीज़न सिक्स में जिसके ये विनर बने और कपिल को एक्चुअल पहचान मिली कॉमेडी नाइट विद कपिल से जो कलर्स टीवी पर आता था जिसमें इन्होंने 2013 से 16 तक काम किया उसके बाद उन्होंने सोनी टीवी के शो द कपिल शर्मा शो में काम किया जो 2016 से 2023 तक आता था और अब साल 2024 में द ग्रेट इंडियन कपिल सोमा भी है इन्होंने टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम किया.

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स के रियल लाइफ पार्टनर्स बिग बॉस 2024 बीबी ओटीटी 3 विशाल पांडे, अरमान

फर्स्ट टाइम फ़िल्म में डेब्यू किया किस किस को प्यार करूँ से जो कि साल 2015 में आयी थी उसके बाद ये फिरंगी अन ज्विगातों ऐंड क्रू में भी थे अब मिलवाते इनकी फैमिली से तो इनके पात्र का नाम लेट जितेंद्र कुमार पुलिस था जो प्रॉफेशन से पॉसिबल थे पंजाब पुलिस में इनकी मदर का नाम जनक रानी है इनके ब्रदर एक सिस्टर भी है इनके ब्रदर का नाम अशोक कुमार शर्मा सिस्टर का नाम पूजा शर्मा है.

इनकी वाइफ का नाम गिन्नी चतरथ है जो प्रॉपर से कॉमेडियन एंड एंटरप्रन्योर है इनकी मैरिज 12 दिसंबर 2018 को हुई इनके एक बेटा और एक बेटी भी है इनके बेटे का नाम अनायरा शर्मा बेटी का नाम तेरे त्रिशान शर्मा है जो 1 फरवरी 2021 को हुआ था अब इनके हाउस के बारे में जान लेते हैं कपिल रहते हैं कपिल अपनी फैमिली के साथ अंधेरी वेस्ट मुंबई इंडिया में रहते हैं और एक इनका पंजाब में भी हाउस है.

नीता अंबानी ने बहू राधिका मर्चेंट को दिया सबसे महंगा तोहफा

अब इनके कार कलेक्शन जान लेते हैं तो इनके पास फर्स्ट कार है रेंज रोवर एवोक, सेकंड कार है वालवो एक्स सी90, थर्ड कार है मर्सिडीज वैन 350डी और एक इनके पास वैनिटी वैन भी है अब इनकी इनकम एंड सैलरी जान लेते हैं तो रिपोर्ट के अनुसार ये द कपिल शर्मा शो में 90,00,000 से लेकर 1 करोड़ रूपये चार्ज करते थे साथ ही साथ एक मूवी पर काम करने का लगभग 5 करोड़ रूपये चार्ज करते थे.

अब इनकी नेटवर्थ जान लेते हैं तो रिपोर्ट के अनुसार इनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 320 करोड़ रूपये है तो ये थी कपिल शर्मा की लाइफ स्टाइल फिलहाल आप कपिल शर्मा को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Leave a Comment