फाइनली राम पोथीनैनी की फ़िल्म डबल स्मार्ट को कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाना है और ये फ़िल्म अब तक दुनियाभर से टोटल कितने करोड़ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन कर चुकी है इस बारे में आज हम जानने वाले है तो फ़िल्म डबल स्मार्ट संकर जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है पूरी जगन्नाथ ने और इस फ़िल्म में मिलेंगे राम पोथीनेनी और संजय दत्त बताना चाहूंगी इस फ़िल्म के भी हाइप काफी अच्छी बनी हुई थी.
खेल खेल में टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन
उसके बाद इसका ट्रेलर काफी पॉवरफुल आया जिसके चलते ही ऑडियंस के बीच में इस फ़िल्म को लेकर भी जो एक्साइटमेंट है वो काफी शानदार बन चुकी थी हालांकि फ़िल्म में संजय दत्त हैं तो सबको लगा था की ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में भी एक तगड़ी कमाई कर जाएगी लेकिन आपको बता दें कि यहाँ पर ऑलरेडी इस हफ्ते बॉलीवुड की तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज हो रही है जिसके चलते डबल स्मार्ट संकर को हिंदी में ही शोज सोच अभी तक नहीं मिले हैं.
स्त्री 2 टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन
उसी वजह से इस फ़िल्म की हिंदी बुकिंग तो काफी कम है लेकिन इस फ़िल्म के तेलुगु वर्जन ने काफी जबरदस्त कमाई कर ली है जी हाँ आपको बता दें कि डबल स्मार्ट शंकर का जो एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 3 करोड़ 24 लाख रूपये का हो चुका है वहीं चार दिनों का वीकेंड का बुकिंग इस फ़िल्म का इंडिया में 5 करोड़ 71 लाख रूपये का हुआ है साथ ही साथ फ़िल्म की ओवरसीज़ की एडवांस बुकिंग 1 करोड़ 63 लाख रूपये की हो चुकी है.
![Double Ismart Total Advance Booking Update Double Ismart Total Advance Booking Update](https://www.fsicareer.in/wp-content/uploads/2024/08/Double-Ismart-Total-Advance-Booking-Update-300x169.jpg)
यानी की डबल स्मार्ट शंकर का जो वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वीकेंड का वो 7 करोड़ 34 लाख रूपये हुआ है और पूरी उम्मीद लगाई जा रही है की कल यानी की 15 अगस्त के मौके पर ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड मार्केट में राम पोथीनेनी के कैरिअर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली है वैसे आपको इस फ़िल्म का कितना इंतजार है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.