विशाल देवगन जिन्हें अजय देवगन के नाम से जाना जाता है बेहतरीन इंडियन ऐक्टर्स डायरेक्टर्स प्रोड्यूसर्स में से एक हैं उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे टैलेंटेड पॉवरफुल ऐक्टर्स में से एक माना जाता है उनकी लास्ट रिलीज मैदान और शैतान में उनके काम की बहुत तारीफ हुई थी और 1994 में अजय देवगन ने हैरी बावेजा की दिलवाले में मुख्य किरदार निभाया था इस वक्त भी सुनील शेट्टी परेश रावल और रवीना टंडन ने भी काम किया था.
Sarfira Box Office Collection Day 24
Dilwale 2 Big Update: फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के ईद गिर्द घूमती है जो एक मानसिक रोगी के बारे में सच्चाई का पता लगाता है और उन्हें गौरवपूर्ण न्याय के कठघरे में लाने में उसकी हेल्प करता है दिलवाले उस समय अजय देवगन और सुनील शेट्टी की सबसे बड़ी हिट मानी गई थी और इससे उनकी बाजार कीमत भी बढ़ गई थी अगर इसका सीक्वल आता है तो दोनों की जोड़ी को हम दुबारा से देख सकते हैं.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 40
क्योंकि अजय तो इंडस्ट्री में ऐक्टिव है ही और रवीना और सनिल भी ओटीटी पर डेब्यू कर चूके हैं लेकिन वो दिलवाले 2 से कमबैक कर सकते हैं और इससे सुनील शेट्टी की सालों पुरानी शिकायत भी दूर हो जाएगी असल में दिलवाले में सभी की शिकायत थी कि जो उन्हें बताया गया था उसे शूट नहीं किया गया क्योंकि उनका रोल उसमें बहुत छोटा था ये फिल्म 4 फरवरी 1994 को रिलीज हुई थी और इसके लेंथ 180 मिनट यानी की 3 घंटे थी.
तो एनिमल के नाम जो रिकॉर्ड है वो इंडियन सिनेमा में सबसे बड़ी ड्यूरेशन की फिल्म थी कोई रणबीर को जाकर बताओ की रिकॉर्ड उसके चाचू मामू पहले ही तोड़ चुके हैं और इंट्रेस्टिंग बात तो ये है की इतनी ड्यूरेशन होने के बावजूद ये दिलम 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों में से एक बन गई ये फ़िल्म इतनी फेमस हुई थी उसके डाइअलॉग्स के ऑडियो कैसेट बलसार में बिके थे.
वैसे आपको पता है अक्षय कुमार को पहले सुनील शेट्टी का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया शुक्र है इसका सीक्वेल बच गया क्योंकि अक्षय के जो हालात इस समय है उसको देखकर तो कोई प्रोड्यूसर इस सीक्वल पर पैसा लगता ही नहीं और उनकी खास बात ये थी की फिल्म जब बड़ी हिट हुई तो रवीना टंडन का दुर्भाग्य का टैग भी हट गया क्योंकि इससे पहले उन्होंने जितनी भी फिल्म्स की थी वो बॉक्स ऑफिस सुपर कम चली थी.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 39
और अब दिलवाले 2 में ऐज विलन परेश रावल ऐज मामा ठाकुर जो कमबैक नहीं कर सकते हैं और ना ही प्रमोद भी इसमें एंट्री ले सकते हैं क्योंकि परेश इस वक्त विलन रोल्स नहीं कर रहे हैं और वो सीक्वेंस करना कम पसंद करते हैं ऐसा ओएमजी 2 और वेलकम टू द जंगल में भी हम देख चुके हैं वही प्रमोद अब सिनेमा में ऐक्टिव ही नहीं है तो फिर वो ये कैसे करेंगे तो इस बार दिलवाले तुम्हें कुछ हटकर होगा.
क्योंकि आज कल साउथ मिक्सचर चल रहा है तो साउथ से विजय सेतुपती प्रकाश राज ये तो विलन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं विजय की अभी जवान आई थी जिसमे की उन्होंने विलन का रोल किया था और काफी दमदार तरीके से अपने आपको दिखाया था और महाराजा में भी इनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.
वहीं दिलवाले 2 की कहानी पर फोकस करे उसकी कहानी एक्शन थ्रिलर हो सकती है क्योंकि आजकल हर मेकर्स ऐक्शन की ओर जा रहे हैं लेकिन इसमें हॉरर या फिर कॉमेडी का टच भी मेकर्स दे सकते हैं पहले की तरह केवल एक पागल आदमी पर अब इस कॉम्पिटिटिव टाइप की मूवी नहीं बन सकती है क्योंकि बनेगी तो चलेगी ही नहीं क्योंकि ऑडियंस बहुत तेज़ हो गई है बहुत चालाक हो गई है.
हर किसी को वैराइटी चाहिए तो दिलवाले 2 पर कई सारी चीजों को मेकर्स ऐड कर सकते हैं आपको क्या लगता है क्या हो सकती है इसकी स्टोरी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.