क्या ऐश्वर्या की तरह परिवार से अलग हो जाएंगे अभिषेक बच्चन?

Published on: July 22, 2024
Will Abhishek Bachchan get separated from his family like Aishwarya

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फैमिली अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है कभी बेटे और बहू के अनबन की खबरें तो कभी खुद एक्टर के पुराने किस्से अक्सर चर्चा का विषय रहते है बेटे और बहू के सेपरेशन की खबरों ने तो कई महीने पहले से ही तूल पकड़ के रखा है मगर हाल ही में अभिषेक बच्चन को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने मुंबई में 6 नये अपार्टमेंट खरीद लिए है इस अपार्टमेंट की कीमत भी करोड़ों रूपये बताई जा रही है.

Kapil Sharma Lifestyle 2024

अपार्टमेंट लेने की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन को लेकर फैंस सवाल करने लगे की पत्नी ऐश्वर्या के बाद वो भी जलसा छोड़ देंगे बताते चलें कि 5 मई को सेल एग्रीमेंट साइन हुआ था जिसके बाद खबरें आईं कि एक्टर ने छे अपार्टमेंट खरीदे हैं जिनके लिए 15 करोड़ की मोटी इन्वेस्टमेंट खर्च की गई है सोशल मीडिया के जरिये जैसे ही फैंस को ये बात पता लगी अभिषेक के जल छोड़ने की खबरों ने तूल पकड़ लिया.

Zaheer Iqbal Lifestyle 2024

बताते चले कि बीते महीने मीडिया रिपोर्ट्स के खबर के मुताबिक ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन का घर जलसा परमानेंट ही छोड़ दिया था इसके बाद खबर उठने लगी क्या अब वो पति से भी अलग हो जाएंगे ऐश्वर्या ने जलसा छोड़ने के बाद अपनी माँ वृंदा राय के घर शिफ्ट हो गई अभिषेक ने खरीदे अपार्टमेंट इसके बाद से ऐश्वर्या और अभिषेक के सेपरेशन की खबरों ने तूल पकड़ लिया खबरें थीं कि दोनों तलाक ले सकते हैं.

Will Abhishek Bachchan get separated from his family like Aishwarya
Will Abhishek Bachchan get separated from his family like Aishwarya

हालांकि इन खबरों पर बच्चन फैमिली की तरफ से कोई भी ऐक्शन नहीं आया अब ऐश्वर्या राय के जलसा छोड़ने की खबरों के बाद जब अभिषेक ने 6 अपार्टमेंट खरीदे तो हर कोई यही कयास लगाने लगा की क्या अब एक्टर पिता का घर जलसा छोड़ देंगे तो साफ शब्दों में आपको बताते चले गए अभिषेक एक एक्टर होने के साथ साथ सक्सेसफुल बिज़नेस मैन भी है.

Sonakshi Sinha Lifestyle 2024

ऐसे में ये भी हो सकता है की बिज़नेस पर्पस ने लिए उन्होंने अपार्टमेंट खरीदे हो फिलहाल उनके जलसा से सेपरेट होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है और इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि हुई है फिलहाल इस पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Leave a Comment