Sonakshi Sinha Lifestyle 2024: सोनाक्षी सिन्हा लाइफस्टाइल, ज़हीर इकबाल पत्नी, आयु, परिवार, जीवनी, पति

Published on: July 22, 2024
Sonakshi Sinha Lifestyle 2024

Sonakshi Sinha Lifestyle 2024: आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की लाइफ स्टाइल के बारे में जो अभी अपनी मैरिज को लेकर पॉपुलर हुई है इनका रियल नेम है सोनाक्षी सिन्हा और प्यार से इनको सोना कहते हैं ये प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं इनका जन्म 2 जून 1987 को मुंबई महाराष्ट्र इंडिया में हुआ था और 2024 के हिसाब से अब इनकी ऐज 37 इयर हो चुकी है उनका होमटाउन पटना बिहार इंडिया है इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई आर्य विद्या मंदिर मुंबई से की.

इन 5 अभिनेत्रियों ने ठुकराया था नागिन शो का ऑफर, अब इस फैसले पर है पछतावा

और साथ ही अपने फैशन डिज़ाइनिंग की पढ़ाई श्रीमती नत्थीबाई दामोदर ठाकरे बोमन यूनिवर्सिटी मुंबई से की एजुकेशन क्वालिफिकेशन में इन्होंने ग्रैजुएशन की हुई है फैशन डिज़ाइनिंग में अब उनके करियर के बारे में जान लेते हैं तो कॉस्टयूम डिज़ाइनिंग में ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद उन्होंने कुछ फिल्मों के लिए कॉस्टयूम डिजाइन के रूप में भी काम किया इन्होंने साल 2005 में मूवी मेरे दिल लेके देखो में ऐज अ कॉस्टयूम डिजाइनर काम किया.

कैटरीना या विक्की कौन सबसे पहले लड़ना शुरू करता है

उसके बाद साल 2008 में सोनाक्षी सिन्हा ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2010 में सोनाक्षी सिन्हा ने इंडियन एक्टर सलमान खान के साथ फ़िल्म दबंग में अपनी भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू का फ़िल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला और ये मूवी उस समय की टॉप हिट मूवी थी उसके बाद इन्होंने साल 2012 में लगातार तीन मूवी में काम किया है जिनके नाम हैं राउडी राठौर, सन ऑफ सरदार, दबंग 2 और ये मूवी भी आते ही सोनाक्षी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Sonakshi Sinha Lifestyle 2024
Sonakshi Sinha Lifestyle 2024

और लगातार फ़िल्म पे फ़िल्म करती गई इनकी कुछ सुपरहिट मूवीज़ के नाम हैं हॉली डे, लुटेरा, बुलैट राजा, अकीरा फ्रोस टू, हैप्पी फिर भाग जाएगी, कलंक, मिशन मंगल, भुज, द प्राइड ऑफ इंडिया, डबल एक्सेल, ऐंड बड़े मियां छोटे मियां वैसे इनकी कौन सी मूवी आपको बहुत पसंद है और ये आपको कैसी लगती है और अब इनकी अपकमिंग मूवी है ककुड़ा, निकिता रॉय ऐन्ड द बुक ऑफ़ डार्कनेस साथ ही साथ ही इन्होने तमिल मूवी में भी काम किया.

इन्होंने साल 2014 में लिंगा मूवी से डेब्यू किया फिल्मों के अलावा इन्होंने टीवी में भी काम किया टीवी में ऐज ए जज डेब्यू किया था इंडियन आइडल ऐंड इंडियन आइडल जूनियर से जो कि साल 2015 में आया था उसके बाद ये नच बलिये, ओम शांति ओम, मिंत्रा, फैशन सुपरस्टार में भी थी उसके अलावा इन्होंने काफी सारी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया उसके बाद इन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया साल 2023 में दहाड़ से.

नीता अंबानी ने बहू राधिका मर्चेंट को दिया सबसे महंगा तोहफा

और अभी ये साल 2024 में हीरामंडी वेब सीरीज में भी थी अब जानते है इनकी फैमिली के बारे में तो इनके फादर का नाम शत्रुघ्न सिन्हा हैं जो ऐक्टर ऐंड पॉलिटिशियन हैं इनकी मदद का नाम पूनम सिन्हा हैं इनके दो ब्रदर भी हैं जिनका नाम लव सिन्हा और कुश सिन्हा है इनकी पति का नाम जहीर इकबाल है जो प्रोफेशन से एक्टर है इनकी मैरिज 23 जून 2024 को हुई है अब इनकी हॉबी के बारे में जान लेते हैं तो इनको फोटोग्राफी, रीडिंग बुक, डूइंग योगा काफी पसंद है.

अब इनके हाउस के बारे में जान लेते है की ये रहती कहाँ पर है तो अपनी फैमिली के साथ मुंबई महाराष्ट्र इंडिया में रहती हैं अब इनके कार कलेक्शन जानख लेते हैं तो सोनाक्षी को लग्जरी कार रखने का काफी शौक है इनके पास फर्स्ट कार है बीएमडब्ल्यू फाइव सीरीज ग्रेन टूरिस्म, सेकंड कार है ऑडी क्यू सेवन, थर्ड कार है मर्सिडीज बेंज अब इनकी इनकमिंग सैलरी के बारे में जान लेते हैं.

Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 की ये कंटेस्टेंट होगी शो में एंट्री?

तो रिपोर्ट के अनुसार ये लगभग 5 करोड़ रूपये पर मूवी चार्ज करते हैं साथ ही साथ इनकी नेटवर्क देख लेते है तो मैं आपको बता दूँ इनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 80 करोड़ रूपये है तो ये थीं सोनाक्षी सिन्हा की लाइफ स्टाइल वैसे आप सोनाक्षी को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Leave a Comment