कैटरीना या विक्की कौन सबसे पहले लड़ना शुरू करता है? विक्की कौशल ने बताया सच

Published on: July 21, 2024
Katrina or Vicky who is starts fighting first Vicky kaushal revealed the truth

कौन है सबसे बड़ा कलेशी विक्की या फिर कैटरीना ऐक्टर का जवाब सुन रह जाएंगे आप हैरान बताया क्यों होती है लड़ाई हाल ही में 12 जुलाई को देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी हुई जिसमें कैटरीना और विक्की दोनों पहुंचे थे और उन्होंने अपने लुक से सभी का ध्यान खींच लिया जहाँ विक्की गोल्डन आउटफिट में नजर आए.

इन 5 अभिनेत्रियों ने ठुकराया था नागिन शो का ऑफर, अब इस फैसले पर है पछतावा

तो वहीं कैटरीना चटक लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही होगी खूब सारी फोटोस वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया इसके अलावा खुद विक्की और कैटरीना की शादी को 3 साल हो चुके हैं और तब से दोनों ही अपनी जिंदगी के बारे में मजेदार बातें शेयर करते रहते हैं इस दौरान विक्की जो इन दिनों अपनी अपकमिंग कॉमेडी ऑफ बैड न्यूज़ का प्रमोशन कर रहे हैं.

नीता अंबानी ने बहू राधिका मर्चेंट को दिया सबसे महंगा तोहफा

उन्होंने घर से जुड़ा एक बड़ा राज़ खोला उन्होंने बताया कि उनके घर में सबसे ज्यादा कलेशी कौन हैं और इनके बीच क्यों होती है लड़ाई बातचीत में विक्की ने बताया कि कैटरीना के पास एक अलमारी है विक्की ने बताया जब मुझे वॉर ड्राप मिलेगा तब तो क्लेश होगा लेकिन पहले मुझे वो मिलने दो दरअसल इंटरव्यू के वक्त विक्की से पूछा गया था कि उनके घर में सबसे ज्यादा कलेशी कौन हैं एक्टर ने जवाब दिया मेरे घर में हर कोई एक एक करके अपने कलेशी मोमेंट की तलाश करता है.

Katrina or Vicky who is starts fighting first Vicky kaushal revealed the truth
Katrina or Vicky who is starts fighting first Vicky kaushal revealed the truth

इसका जिम्मा किसी एक इंसान का नहीं ऐसा नहीं है कि सिर्फ समीर या कैटरीना या फिर मॉम या डैड या मैं कोई परमानेंट कमिशन नहीं है हर किसी का दिन आता है और उस बाकी उसी मूड में आ जाते हैं इसके बाद जब बिग बी से पूछा गया बुरे पक्ष में दोनों कैसे एक दूसरे का साथ देते है तो जवाब देते हुए विक्की ने बताया ऐसे समय में हम एक दूसरे का हाथ पकड़ते हैं और जो कहना होता है इस उतार चढ़ाव में हम एक दूसरे के साथ रहते हैं.

Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 की ये कंटेस्टेंट होगी शो में एंट्री?

साथ साथ ही उस दौरान विक्की ने पत्नी कैटरीना की तारीफ करने का मौका भी अपने हाथों से जाने नहीं दिया एक्ट्रेस ने बताया उन्होंने मुझमें और मेरी जिंदगी में जो चीजें ऐड की है उनके लिए मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूँ मुझे लगता है की मैं उनकी वजह से बेहतर इंसान बन गया फिलहाल इस पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Leave a Comment