नीता अंबानी ने बहू राधिका मर्चेंट को दिया सबसे महंगा तोहफा

Published on: July 20, 2024
Nita Ambani Most Expensive Gift To Daughter In Law Radhika Merchant

एंटीलिया पहुंचने पर हुई राधिका पर तोहफों की बारिश अपनी डॉटर इन लॉ राधिका मर्चेंट को नीता अंबानी ने ऐसे तोहफे दिए है की आज तक कोई उन्हें खरीद नहीं पाया आखिर क्या दिया है नीता अंबानी ने अपनी बहू को बताएंगे आपको आज हम आपको अनंत और राधिका की शादी के बाद अब पोस्ट वेडिंग फंक्शन चल रही है मुंबई में ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेट करने के बाद अब आनंद और राधिका की शादी के ग्रांड फंक्शन्स लंदन में होने जा रहे हैं.

हार्दिक पंड्या और नताशा ने शादी के 4 साल बाद अलग होने की घोषणा की

इसी बीच ऐंटीलिया पहुंचते ही राधिका पर गिफ्ट्स कीपर सात हो गई है जहाँ बॉलीवुड स्टार्स ने दिए इस कपल को स्पेशल गिफ्ट वहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने भी अपनी बहू को दी है बहुत ही महेंगे तोहफे नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने राधिका को दुबई के पाम जुमैरा में एक आलीशान हवेली गिफ्ट की है 3000 स्क्वेयर फिट में पहली इस हवेली में 10 बेड रूम है इतना ही नहीं हवेली का अपना पर्सनल बीच एरिया भी है.

Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 की ये कंटेस्टेंट होगी शो में एंट्री?

समंदर के किनारे पर बनी इस हवेली की कीमत 640 करोड़ बताई जा रही है और इतना ही नहीं शादी पर राधिका बहुत ही हेवी फ्री में नजर आई थीं ये कस्टम मेड ज्वेलरी राधिका को शादी के गिफ्ट के तौर पर मिली है और खबरों के अनुसार इस ज्वेलरी की कीमत है 21 करोड़ 70 लाख रूपये इसी के साथ इन्होंने अपने बेटे को एक पेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी सी स्पीड कार भी दी है.

Nita Ambani Most Expensive Gift To Daughter In Law Radhika Merchant
Nita Ambani Most Expensive Gift To Daughter In Law Radhika Merchant

जिसकी कीमत है 5 करोड़ 42 लाख रूपये इसी के साथ इन्होंने राधिका को एक मोती और हीरे का जड़ा हुआ चोकर भी गिफ्ट किया है जिसकी कीमत लगभग 108 करोड़ रूपये बताई जा रही है इससे पहले नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका मेहता को भी दुनिया का सबसे महंगा हीरों का हार गिफ्ट किया था और इस हार की कीमत 500 करोड़ रूपये जिसमे 51 डाइमंड्स लगे हुए थे.

फिलहाल अंबानी परिवार लंदन जाने की तैयारी में है जहाँ पर अनंत और राधिका की ग्रैंड पार्टी होगी जिसमें भी दुनिया के बड़े बड़े स्टार्स स्पॉट किये जाएंगे अब देखना ये है कि इस कपल के पोस्ट वेडिंग इवेंट्स कैसे होने वाले है आपको नीता अंबानी के दिए हुए तोहफे कैसे लगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Leave a Comment