श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 रिलीज के पांचवे दिन भी तोड़फोड़ कमाई जारी रखे हुए हैं देसी टिकट खिड़की पर इस फ़िल्म ने पांच दिनों में 240 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है वहीं फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 322.5 करोड़ रूपये तक पहुँच चुका है चौथे ही दिन ये फ़िल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फाइटर को पछाड़ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई है.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन
मगर पांचवें दिन फ़िल्म की कमाई हैरान करने वाली है स्त्री 2 के प्रति दिन की कमाई को अगर हम आंकड़ों से समझे तो बुधवार को यानी पेड प्रीव्यूज़ वाले दिन इसने 9.4 करोड़ रूपये कमाए थे गुरुवार को यानी पहले दिन इसने 55.4 करोड़ रूपये कमाए थे वहीं शुक्रवार को इसने 35.3 करोड़ रूपये और शनिवार को 45.7 करोड़ रूपये रविवार को 58.2 करोड़ रूपये और सोमवार को 38.4 करोड़ रूपये कमाए यानी की टोटल इस फिल्म ने लगभग 242.4 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन का कितना हुआ
आपको बता दें कि ये सभी आंकड़े तरण आदर्श के मुताबिक सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार था ये फुल फेस्ड वर्किंग डे नहीं था इस दिन देश के कई हिस्सों में आशंकिक रूप से छुट्टी थी इसका फायदा स्त्री 2 ने कायदे से उठाया फ़िल्म ने सोमवार को 38 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिज़नेस कर डाला स्त्री 2 की असली परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी जो कि पूरी तरह वर्किंग डे होगा मगर सोमवार को फ़िल्म की कमाई ने मेकर्स को आश्वस्त कर दिया है.
की फ़िल्म आसानी से 400 करोड़ रूपये का आंकड़ा तू लेगी क्या तक कि उसे पार नहीं कर देगी अगर ये फ़िल्म सोमवार जैसा होल्ड मंगलवार को भी दिखाती है तो 500 करोड़ रूपये तक पहुंचना भी मुश्किल नहीं होगा दूसरे वीकेंड से पहले स्त्री 2 प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी कलकी के हिंदी वर्जन में 281 करोड़ रूपये कलेक्ट किए थे अगले वीकेंड भी कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज नहीं हो रही है जिसका सीधा फायदा पहुंचेगा.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन का कितना रहाखेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन
क्योंकि उसके लिए उसके सामने कोई चुनौती नहीं होगी कमाई करने के लिए फ़िल्म के पास खुला मैदान होगा इसलिए मेकर्स की नजर अब 500 करोड़ रूपये के आंकड़े पर जुड़ी हैं स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव खुराना, अभिषेक बेनर्जी, पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया जैसे ऐक्टर्स ने काम किया है वरुण धवन और अक्षय कुमार भी फ़िल्म में गेस्ट रोल में नजर आए हैं स्त्री 22 को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है इस वीकेंड स्त्री 2 इकलौती रिव्युस नहीं थी.
उसके साथ अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी रिलीज हुई थी इनकी कमाई की बात करें तो वेदा ने पांच दिनों में 15.5 करोड़ रूपये कमाए हैं वहीं खेल खेलने ने चार दिनों में 16.05 करोड़ रूपये कलेक्ट किया है अगर आपने स्त्री 2 वेदा और खेल खेल में तीनों फ़िल्में देखी हैं तो आपको इनमें से कौन सी फ़िल्म ज्यादा अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.